Advertisement

11वीं के छात्र का कमाल, बनाया 'एयर प्यूरीफायर रोबोट', गंदी हवा को करता है साफ

भारत के कई राज्यों में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच, कानपुर के 11वीं कक्षा के एक छात्र ने एक अनोखा रोबोट बनाया है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
11वीं के छात्र ने बनाया एयर प्यूरीफायर रोबोट.
नई दिल्ली:

भारत के कई राज्यों में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच, कानपुर के 11वीं कक्षा के एक छात्र ने एक अनोखा रोबोट बनाया है, जो हवा से प्रदूषित तत्वों को सोख लेता है और उसे शुद्ध और साफ करने का काम करता है. प्रांजल (Pranjal) ने अपने सहपाठी आरेंद्र के साथ मिलकर 'एयर प्यूरीफायर रोबोट' का आविष्कार किया. रोबोट के अंदर एक एयर प्यूरीफायर मशीन लगाई गई है.

प्रांजल ने ANI से बात करते हुए कहा, "वायु प्रदूषण के स्तर को बढ़ता देखकर, मैंने एक ऐसे रोबोट के निर्माण के बारे में सोचा, जो पर्यावरण में हवा को साफ कर सके और प्रदूषित तत्वों को भी सोख सके. हमने इस उद्देश्य से डिवाइस के अंदर एक प्यूरीफायर भी लगाया है. "

Advertisement

बता दें कि जब प्रांजल ने अपने स्कूल की प्रिंसिपल पूजा अवस्थी के सामने अपने रोबोट का प्रदर्शन किया, तो वह हैरान रह गईं. उन्होंने कहा, "प्रांजल हमारे भविष्य का वैज्ञानिक है. उन्होंने स्कूल लैब में भी काफी योगदान दिया है. मुझे प्रांजल और उनके बनाए गए रोबोट पर गर्व है. वायु प्रदूषण मौजूदा दिनों की एक बड़ी चिंता है और इसलिए उनका आविष्कार पहले से कहीं अधिक लाभदायक लगता है."

Featured Video Of The Day
Pune Porsche Case: जिस बार में कार ड्राइवर ने शराब पी, उसके 2 मालिकों को किया गया गिरफ़्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: