Zomato Share Price : जोमैटो के शेयरों में लौटी तेजी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार उछाल आया. कंपनी ने सोमवार को अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. जोमैटो ने पिछले कुछ वक्त में जबरदस्त वॉलेटिलिटी देखी है. पिछले हफ्ते कंपनी के शेयर 11 फीसदी तक गिर गए थे. लेकिन जून तिमाही के नतीजों के बाद आज शेयरों ने तेजी पकड़ी है. आज शुरुआती घंटों में कंपनी के शेयर 18 फीसदी तक की बढ़त हासिल कर चुके थे. बीएसई में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 10.67 प्रतिशत के लाभ के साथ 51.80 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 10.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
सुबह 11.52 बजे इसके शेयरों का मूल्य 8.50 अंकों या 18.36% की तेजी के साथ 54.80 रुपये प्रति शेयर दर्ज हो रहा था.
बता दें कि 25 जुलाई को जोमैटो का शेयर 11 प्रतिशत से अधिक लुढ़ककर अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था. जोमैटो लिमिटेड के शेयर ने 23 जुलाई को अनिवार्य पूर्व-आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शेयरधारकों की लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद अपना सर्वकालिक निचला स्तर देखा.
यह भी पढ़ें: जोमैटो कस्टमर ने ऑनलाइन vsऑफलाइन कीमतों की लिस्ट शेयर की, बोला 500 का सामान यहां 700 में मिलता है, कंपनी ने दिया ये जवाब
जून तिमाही के नतीजे
जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा आधा होकर 186 करोड़ रुपये रह गया है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 360.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1,582 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 916.6 करोड़ रुपये रही थी.
जोमैटो ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि आमदनी बढ़ने की वजह से उसका घाटा कम हुआ है. कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बढ़कर 1,582 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 916.6 करोड़ रुपये थी. हालांकि, कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही में उछलकर 1,767.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,259.7 करोड़ रुपये था.
Video : मीडिल क्लास के लिए क्रिप्टो करेंसी में क्या हैं संभावनाएं, सुनिए हमारे एक्सपर्ट सृजन भारद्वाज से