एयरटेल (Airtel) के सीईओ सुनील मित्तल ने ऐलान किया- रोमिंग पर लड़ाई शुरू | फ्री रोमिंग वाला प्लान : यह है डीटेल

एयरटेल (Airtel) के सीईओ सुनील मित्तल ने ऐलान किया- रोमिंग पर लड़ाई शुरू | फ्री रोमिंग वाला प्लान : यह है डीटेल

एयरटेल (Airtel) का फ्री रोमिंग वाला प्लान : यह है पूरी डीटेल- सुनील मित्तल (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सुनील मित्तल ने कहा, मैं मोबाइल कॉल रोमिंग पर लड़ाई की घोषणा करता हूं
  • एयरटेल ने सोमवार को देशभर में रोमिंग पूरी तरह से फ्री कर दी
  • अंतरराष्ट्रीय कॉल दरों को 90 प्रतिशत तक घटाकर तीन रुपये तक किया
नई दिल्ली:

बर्सिलोना में वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस (WMC) में शामिल हुए एयरटेल के सीईओ सुनील मित्तल ने सोमवार को कहा, मैं मोबाइल कॉल रोमिंग पर लड़ाई की घोषणा कर रहा हूं. और इसी के साथ रिलायंस जियो (Reliance Jio) के साथ तगड़ी प्रतियोगिता के तहत टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने सोमवार को देशभर में रोमिंग पूरी तरह से फ्री कर दी. इस प्लान के मुताबिक, एयरटेल कंपनी की इनकमिंग, आउटगोइंग, एसएमएस और डाटा सेवाओं पर कोई रोमिंग शुल्क नहीं होगा. यह प्लान 1 अप्रैल से लागू होगा.

आपको बता दें कि एयरटेल 17-18 देशों में काम कर रही है, वहां भी उसके ग्राहकों को मोबाइल के ‘रोमिंग फ्री’ इस्तेमाल की छूट होगी. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी का कहना है कि उसने महत्वपूर्ण रोमिंग क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय कॉल दरों को 90 प्रतिशत तक घटाकर तीन रुपये प्रति मिनट तक कम किया है. साथ ही डाटा दरों को 99 प्रतिशत तक कम करके तीन रुपये प्रति मेगाबाइट तक किया गया है.

airtel free roaming 650 400
(एयरटेल का फ्री रोमिंग का ऐलान)

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक अप्रैल से रोमिंग शुल्कों का अंत हो जाएगा. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा, अब देश में रोमिंग बीते समय की बात है और हमारे ग्राहकों के लिए पूरा देश लोकल नेटवर्क के जैसा है.

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने आगे बताया कि उसने कई किफायती अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक्स लांच किए हैं, जिनकी वैलिडिटी एक दिन, 10 दिन और 30 दिनों की है. अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक किस तरह काम करेगा. कंपनी के अनुसाार, अगर कोई ग्राहक बिना किसी रोमिंग पैक के अमेरिका की यात्रा कर रहा है और वह अमेरिका के लिए बने एक दिन के 649 रुपये के बिल पर पहुंचता है तो वह ऑटोमेटिकली एक दिन के पैक पर स्विच हो जाएगा. इस पैक के तहत यूज़र को मुफ्त इनकमिंग कॉल/एसएमएस, भारत और स्थानीय आउटगोइंग कॉल के लिए 100 मिनट, 300 एमबी डेटा और दूसरे फायदे मिलेंगे. इसी तरह, सिंगापुर का यात्रा कर रहे एयरटेल ग्राहक 499 रुपये के बिल तक पहुंचने पर एक दिन के पैक पर स्विच हो जाएंगे. (और अधिक जानकारी के लिए यहां भी क्लिक कर सकते हैं)

(एजेसियों से इनपुट)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com