यह ख़बर 15 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री अप्रैल में 7.65 प्रतिशत घटी

नई दिल्ली:

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री अप्रैल में 7.65 प्रतिशत घट गई। अप्रैल माह के दौरान जगुआर लैंड रोवर समेत कंपनी के कुल 75,026 वाहन बिके।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। पिछले साल के इसी माह की तुलनात्मक अवधि में कंपनी ने कुल 81,241 वाहन बेचे थे।

सवारी वाहन खंड में कंपनी की बिक्री अप्रैल में 16.23 प्रतिशत बढ़कर 47,972 वाहन पर पहुंच गई। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने सवारी खंड वाले कुल 41,272 वाहन बेचे थे।

हालांकि अप्रैल माह में कंपनी के आलीशान ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 40,137 पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 28,874 थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी अप्रैल में 32.31 प्रतिशत घटकर 27,054 पर आ गई। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने कुल 39,969 व्यावसायिक वाहन बेचे थे।