स्पाइसजेट का स्पेशल ऑफर, टिकट बुक करवाएं @799 रु

स्पाइसजेट का स्पेशल ऑफर, टिकट बुक करवाएं @799 रु

स्पाइसजेट का सस्ती टिकट का ऑफर (फाइल फोटो)

हवाई यात्राओं के लिए एयरलाइन्स की ओर से इन दिनों एक के बाद एक प्रमोशनल ऑफर निकाले जाते हैं। इस बार स्पाइसजेट ने 1 लाख ऐसी टिकट ब्लॉक कर दी हैं जिन्हें 799 रुपए शुरुआती दर पर खरीदा जा सकेगा। बुकिंग के लिए रश करने की सोच रहे हों तो बता दें कि अबकी बार इस ऑफर में करों का भुगतान अलग से किया जाना है।

अतिरिक्त 10 फीसदी डिस्काउंट एयरलाइन के मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग करने पर मिलेगा। 20 अगस्त से 22 अगस्त के बीच आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। यह 26 अगस्त 2015 से लेकर 26 मार्च 2016 के बीच की यात्राओं पर लागू होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्पाइसजेट के मुताबिक, 799 रुपए से 2699 रुपए तक की वनवे टिकट में दिल्ली, मुंबई, गोवा, श्रीनगर जैसे सभी पॉप्युलर डेस्टिनेशन शामिल हैं। दिल्ली-चडीगढ़,  मुंबई- गोवा , बेंगलुरु- कोच्चि, मदुरै-चेन्नै, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता-अगरतला के लिए 799 रुपए (सबसे कम की कीमत) वाली टिकट ली जा सकती है।