खास बातें
- हर दिन गिरावट के नए रिकॉर्ड बना रहे रुपये में आज थोड़ी मजबूती दिख रही है, वहीं सेंसेक्स में भी तेजी का रुख है। वहीं सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।
मुंबई: रुपये की गिरावट थामने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा किए जाने वाले उपायों की घोषणा के बाद निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाये जाने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में आज अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया 170 पैसे के सुधार के साथ 67.10 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
इसके अलावा वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के रुख के सभी घरेलू मुद्रा की धारणा में सुधार आया।
फॉरेक्स बाजार के सूत्रों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख से भी रुपये की धारणा को बल मिला। फॉरेक्स बाजार में कल के कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 256 पैसे की गिरावट के साथ 68.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 170 पैसे के सुधार के साथ 67.10 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 भी आज के शुरुआती कारोबार में 178.73 अंक ऊपर खुला और 404.89 अंकों की तेजी के साथ 18,401.04 पर बंद हुआ।