रुपये में आई रिकॉर्ड गिरावट
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ने के बीच निवेशकों द्वारा डॉलर के रूप में सुरक्षित ठिकाना खोजने से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 81 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 76.98 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव ने कच्चे तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है, जिससे घरेलू मुद्रास्फीति और व्यापार घाटे को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
इसके अलावा विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.85 पर खुला, और पिछले बंद भाव के मुकाबले 81 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 76.98 पर आ गया.
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 76.17 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत बढ़कर 98.93 के स्तर पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 9.38 प्रतिशत उछलकर 129.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
क्या Cryptocurrency के सहारे US और दूसरे देशों के प्रतिबंधों को चकमा दे सकता है रूस?
शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुला और 1,620.73 अंक या 2.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,713.08 पर आ गया. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 447.05 अंक या 2.75 प्रतिशत टूटकर 16,000 के स्तर से नीचे 15,798.30 पर आ गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक शामिल थे. पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 768.87 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 54,333.81 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 252.70 अंक या 1.53 प्रतिशत टूटकर 16,245.35 पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022 Phase 7 Live Updates: यूपी में 7वें चरण का मतदान जारी, वाराणसी और आजमगढ़ पर टिकीं सबकी निगाहें
UP Assembly Elections : सातवें एवं अंतिम चरण के तहत आज वाराणसी समेत 9 जिलों की 54 सीट पर मतदान, जानिए 10 बड़ी बातें
UP Polls 7th phase: योगी सरकार के 5 मंत्रियों समेत इन दिग्गजों की किस्मत का आज फैसला, कोई बाहुबली तो कोई 'गैंगस्टर पुत्र'
ये भी देखें-भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1500 और निफ्टी 400 अंक टूटा