7 दिसंबर तक जनधन खातों में 74,610 करोड़ रुपये जमा, यूपी पहले स्थान पर

7 दिसंबर तक जनधन खातों में 74,610 करोड़ रुपये जमा, यूपी पहले स्थान पर

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • यूपी में 3.8 करोड़ जनधन खातों में 12,021.32 करोड़ रुपये जमा
  • इसके बाद पश्चिम बंगाल तथा राजस्थान का स्थान है
  • नोटबंदी के बाद से जनधन खातों में 28,973 करोड़ की भारी राशि जमा
नई दिल्ली:

जनधन खातों में जमा रकम के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. इसके बाद पश्चिम बंगाल तथा राजस्थान का स्थान है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 7 दिसंबर तक जनधन खातों में कुल जमाराशि 74,610 करोड़ रुपये थी.

उत्तर प्रदेश में 3.8 करोड़ जनधन खातों में सबसे अधिक 12,021.32 करोड़ रुपये जमा थे. पश्चिम बंगाल में 2.44 करोड़ खातों में 9,193.75 करोड़ रुपये जमा थे.

(पढ़ें : काले को सफेद करने के चक्कर में बैंक, आयकर विभाग ने जयपुर में पकड़ा 1.57 करोड़ कैश)

राजस्थान में जनधन खातों की संख्या 1.9 करोड़ और इनमें जमाराशि 6,291.1 करोड़ रुपये, बिहार में 2.62 करोड़ खातों में 6,160.44 करोड़ रुपये जमा थे.

(पढ़ें : डिजिटल पेमेंट से जुड़ी हर दिक्कत का निपटारा करेगा यह हेल्पलाइन नंबर)

नोटबंदी के बाद से जनधन खातों में 28,973 करोड़ रुपये की भारी राशि जमा हुई है. इसके बावजूद शून्य शेष वाले खातों की संख्या 20 प्रतिशत से अधिक है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com