ADVERTISEMENT

टिकाऊ स्टार्टअप की मदद के इच्छुक हैं रतन टाटा

टाटा समूह के चेयरमैन एमिरेट्स रतन टाटा ने बुधवार को कहा कि वह उन स्टार्टअप की मदद करने के इच्छुक हैं जिनके संस्थापकों में टिकाऊ कंपनी बनाने का जज्बा है और जो केवल सिर्फ बेचने के लिए ही कोई उद्यम खड़ा नहीं करना चाहते.
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी01:05 AM IST, 21 Sep 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा समूह के चेयरमैन एमिरेट्स रतन टाटा ने बुधवार को कहा कि वह उन स्टार्टअप की मदद करने के इच्छुक हैं जिनके संस्थापकों में टिकाऊ कंपनी बनाने का जज्बा है और जो केवल सिर्फ बेचने के लिए ही कोई उद्यम खड़ा नहीं करना चाहते. उल्लेखनीय है कि टाटा भारत व विदेशों में अनेक स्टार्ट अप में निवेश करते रहे हैं. उन्होंने जिन प्रमुख फर्मों में निवेश किया है उनमें स्नैपडील, अर्बन लैडर, कारदेखो, शियोमी, ओला, कैशकरो, फर्स्टक्राई व टीबाक्स शामिल है.
 
टाटा ने सीएनबीसी टीवी18 को एक साक्षात्कार में कहा, ‘ऐसा संस्थापक जिसमें एक टिकाऊ कंपनी खड़ी करने का जज्बा हो, मैं उसका समर्थन करना चाहूंगा.’ उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वह ऐसे संस्थापक के साथ नहीं जाना चाहेंगे जो केवल बेचने के लिए उद्यम शुरू करते हैं और बनाते हैं.

 यह भी पढे़ं : फोर्ब्स की '100 बिजनेस लिविंग लीजेंड्स' लिस्ट में रतन टाटा के साथ इन भारतीयों के नाम हैं शामिल

टाटा ने कहा कि जब वे टाटा संस के चेयरमैन थे तो स्टार्टअप में निवेश नहीं कर पाए क्योंकि यह टाटा के काम से हितों का टकराव जैसा होता.
 
VIDEO : साइरस मिस्त्री को टीसीएस के निदेशक पद से हटाया गया​

दृष्टिकोण पर जोर देते हुए टाटा ने कहा कि वह ऐसे कारोबार में निवेश नहीं करेंगे जिसमें उनकी रुचि नहीं हो.

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT