रेल कर्मियों को योग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मिलेगा विशेष पास

रेल कर्मियों को योग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मिलेगा विशेष पास

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

सरकार ने योग कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक किसी भी रेल कर्मी को एक साल में एक बार एक विशेष पास तथा विशेष आकस्मिक अवकाश देने के निर्देश दिए हैं।

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने किसी भी चिंतन, योग या आध्यात्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी भी इच्छुक कर्मचारी को, एक वर्ष में एक विशेष पास और नौ दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश (यात्रा समय सहित) प्रदान करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि देश भर में रेलवे की 914.80 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण है। अधिकतर अतिक्रमण महानगरों तथा बड़े शहरों में स्थित स्टेशनों के पहुंच मार्गों पर हैं।