
PayTM के शेयरों में तेजी
शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन पेटीएम के शेयरों में काफी तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को पेटीएम के शेयर 508.40 पर बंद हुए थे और वहीं आज सुबह शेयरों में इतनी मांग दिखी की यह शेयर 542 पर खुला और 547.50 की ऊंचाई तक छूकर दोपहर दो बजे के करीब 544.95 पर कारोबार कर रहा था. वहीं दिन का निम्नतम स्तर 527.92 तक गया था. पिछले 52 हफ्तों में पेटीएम का शेयर 430.60 के निम्न स्तर तक गया है और इसी क्षेणी में 1645 की उच्चतम स्तर पर कारोबार कर चुका है.
माना जा रहा है कि कंपनी ने अपनी अगली योजना के तहत कंपनी के शेयर पुन: खरीदने का मन बनाया है. इसी बाइबैक (Buyback) नीति की अपेक्षा के चलते शेयर बाजार में पेटीएम के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये बाइबैक शेयरधारकों को रिवार्ड करने के लिए नहीं किया जायेगा बल्कि ये कंपनी के शेयर के गिरते भाव को संभालने के लिए किया जाएगा.
बता दें कि PAYTM की पैरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd ने घोषणा की है 13 दिसंबर को कंपनी की बोर्ड में शेयर के बायबैक पर विचार किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि PAYTM कंपनी के शेयर का इश्यू प्राइस 2150 रुपये प्रति शेयर था. इस समय ये अपने इश्यू प्राइस से 76% डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है.
PAYTM कंपनी के शेयर का इश्यू प्राइस 2150 रुपये प्रति शेयर था। इस समय ये अपने इश्यू प्राइस से 76% डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि नेटवर्थ के 25% बायबैक के लिए शेयरहोल्डर की मंजूरी जरूरी होती है. जबकि नेटवर्थ के 10% बायबैक के लिए शेयरहोल्डर की मंजूरी जरूरी नहीं है. फिर भी माना जा रहा है पेटीएम में ओपन मार्केट से नेटवर्थ के 10% पर 1350 करोड़ रुपये का बायबैक संभव है.
कंपनी ने बयान में कहा कि कंपनी की मौजूदा लिक्विडिटी और फाइनेंशियल पोजिशन को देखते हुए मैनेजमेंट का यह मानना है कि एक बायबैक यहां शेयरधारकों के लिए फायदेमंद हो सकता है. बल्कि ये शेयर प्राइस को संभालने के लिए आ रहा है. कंपनी ने ऐसी कोई कमाई नहीं कर दी है कि वह शेयर का बायबैक करने पर विचार करें. शेयर बाजार में शेयर के भाव में जो गिरावट दिख रही है कंपनी कहीं ना कहीं उस गिरते भाव को संभालने का इरादा रखती है.
कंपनी के पास 9182 करोड़ रुपये का कैश है. इसकी नेटवर्थ 13,564 करोड़ रुपये है. पिछले एक महीने में Paytm का शेयर 21% गिर गया है. जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयर करीब 62.07 प्रतिशत गिर चुके हैं.