ONGC की त्रिपुरा यूनिट ने 2022-23 में अब तक का सर्वाधिक गैस उत्पादन किया हासिल

वित्त वर्ष 2020-21 में त्रिपुरा में ONGC यूनिट का सर्वाधिक गैस उत्पादन 1.634 बिलियन क्यूबिक मीटर था.

ONGC की त्रिपुरा यूनिट ने 2022-23 में अब तक का सर्वाधिक गैस उत्पादन किया हासिल

ONGC ने अगले तीन-चार साल में सात अरब डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है.

नई दिल्ली:

वित्त वर्ष 2022-23 में सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन यानी ओएनजीसी (ONGC) की त्रिपुरा यूनिट से गैस उत्पादन अब तक का सर्वाधिक 1.675 बिलियन क्यूबिक मीटर (एमएमएससीएम) रहा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 में त्रिपुरा में ओएनजीसी यूनिटका सर्वाधिक गैस उत्पादन 1.634 बिलियन क्यूबिक मीटर था.

अधिकारी ने बताया, “तेल और गैस का विस्तार एक जोखिम भरा काम है, जिसमें उत्पादन हमेशा प्रयास पर आधारित नहीं होता और मार्ग में प्रत्येक कदम पर प्रौद्योगिकी का दखल होता है. हमें खुशी है कि ओएनजीसी त्रिपुरा एसेट ने विभिन्न चुनौतियों के बावजूद इतना उत्पादन किया.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड उत्पादन करने और आगामी दिनों में उच्च स्तरीय परिणाम बनाए रखने के लिए पिछले कुछ साल में कई मुहिम चलाई गई हैं. उन्होंने कहा, “इसके अलावा, लॉजिस्टिक एवं वैश्विक स्तर पर चुनौतियों का सामना करने के लिए ओएनजीसी ने और दूरस्थ स्थानों का पता लगाने को लेकर हाल ही में हवाई हाइड्रोकार्बन सर्वे शुरू किया है.”

आपको बता दें कि तेल और गैस उत्पादन में कई साल आ रहे गिरावट के रुख को देखते हुए ओएनजीसी ने अगले तीन-चार साल में सात अरब डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com