देश के 55,669 गांवों में अभी भी मोबाइल फोन सेवा नहीं

देश के 55,669 गांवों में अभी भी मोबाइल फोन सेवा नहीं

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

सरकार ने बताया कि देश के 55,669 गांवों में अभी भी मोबाइल टेलीफोन सेवाएं नहीं उपलब्ध नहीं हैं। लोकसभा में कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अभी ग्रामीण दूरसंचार सेवाओं का घनत्व 49.79 प्रतिशत और शहरी दूरसंचार घनत्व 152.36 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि देश के 5,97,608 गांवों में से 5,41,939 गांवों में मोबाइल दूरसंचार सेवाएं हैं और 55,669 गांवों में अभी भी ये सेवा नहीं है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस तरह 9.31 प्रतिशत गांव बिना मोबाइल दूरसंचार सेवाओं के हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मंत्री ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में दूरसंचार घनत्व के अंतर कम करने के लिए तेजी से काम आगे बढ़ाया है। राष्ट्रीय दूरसंचार नीति में 2017 तक ग्रामीण दूरसंचार घनत्व को 70 प्रतिशत और 2020 तक इसे 100 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है।