यह ख़बर 25 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मोंटेक को घंटे भर में मिल गया डुप्लीकेट आधार कार्ड

खास बातें

  • योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने एक कार्यक्रम में बातों-बातों में कहा कि उनका आधार कार्ड गुम हो गया है। उनकी बात सुनने के बाद आधार कार्ड प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनका डुप्लीकेट कार्ड कार्यक्रम समाप्त होने से पहले ही उन्हें उपलब्ध करा दि
नई दिल्ली:

विशिष्ट पहचान संख्या यानी आधार कार्ड उपलब्ध कराने में लगे अधिकारियों ने योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया को उनका डुप्लीकेट (प्रतिलिपि) आधार कार्ड शनिवार को घंटे भर में उपलब्ध करा दिया।

दरअसल, अहलूवालिया ने आधार कार्ड प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के एक कार्यक्रम में बातों-बातों में कहा कि उनका आधार कार्ड गुम हो गया है। हालांकि उन्होंने यह उम्मीद नहीं जताई थी कि कार्यक्रम समाप्त होने से पहले ही घंटे भर में उन्हें डुप्लीकेट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा, क्योंकि यूआईडीएआई के पास तो कार्ड गुम होने या वितरण में देरी की हजारों शिकायतें हैं।

अहलूवालिया की बात सुनते ही प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आ गए और उन्होंने उनका डुप्लीकेट कार्ड कार्यक्रम समाप्त होने से पहले ही उन्हें उपलब्ध करा दिया। डुप्लीकेट आधार कार्ड इतनी जल्दी पाकर अहलूवालिया भी खुश दिखे और अपने कार्ड के साथ फोटो खिंचवाई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारियों का कहना है कि यूआईडीएआई किसी नागरिक के फोन नंबर के जरिये आधार नंबर का पता लगा सकता है और आधार कार्ड बना सकता है।