सरकार के साथ मौद्रिक नीति समिति पर चर्चा पूरी हो चुकी है : रघुराम राजन

सरकार के साथ मौद्रिक नीति समिति पर चर्चा पूरी हो चुकी है : रघुराम राजन

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन (फाइल फोटो)

मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के जटिल मुद्दे पर बातचीत पूरी कर ली है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से मना कर दिया और कहा कि सरकार आरबीआई कानून में संशोधन के जरिये इसे संसद के समक्ष रखेगी।

एमपीसी के मामले में हुई प्रगति के बारे में पूछे जाने पर राजन ने संवाददाताओं से कहा, 'इस बारे में बातचीत पूरी हो गई है। हमारे और सरकार के बीच चर्चा पूरी हो गई है।' उन्होंने कहा कि अब सरकार को रिजर्व बैंक कानून में संशोधन को संसद के समक्ष रखने के समय के बारे में निर्णय करना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बारे में और कुछ कहने से इनकार करते हुए राजन ने कहा, मुझे लगता है कि सरकार संसदीय प्रक्रियाओं का सम्मान करते हुए संसद के बाहर इस पर चर्चा नहीं चाहती है।