अगले वित्त वर्ष में Tata Steel की सात सब्सिडरी कंपनियों के मर्जर की उम्मीदः सीईओ

टाटा स्टील (Tata Steel) के डायरेक्टर बोर्ड ने सितंबर 2022 में इसकी छह सब्सिडरी का कंपनी में मर्जर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी. इसके बाद में इस प्रक्रिया में अंगुल एनर्जी नाम की एक और सब्सिडरी को जोड़ दिया गया है.

अगले वित्त वर्ष में Tata Steel की सात सब्सिडरी कंपनियों के मर्जर की उम्मीदः सीईओ

Tata Steel की सात सब्सिडरी कंपनियों का मर्जर पूरा होना रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर करेगा.

नई दिल्ली:

स्टील प्रोड्यूसर कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) की सात सब्सिडरी कंपनियों का मर्जर (Merger) अगले वित्त वर्ष में पूरा हो जाने की उम्मीद है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) टी वी नरेंद्रन (T V Narendran ) ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में इस मर्जर प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. कंपनी के भीतर अधिक तालमेल होने और लागत घटाने की मंशा से यह मर्जर किया जा रहा है. हालांकि, नरेंद्रन ने कहा कि मर्जर का पूरा होना रेगुलेटरी अप्रूवल पर भी निर्भर करेगा. इसके लिए एनसीएलटी (NCLT) की भी मंजूरी लेनी होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2023-24 में इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

टाटा स्टील के डायरेक्टर बोर्ड ने सितंबर 2022 में इसकी छह सब्सिडरी का कंपनी में मर्जर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी. इसके बाद में इस प्रक्रिया में अंगुल एनर्जी नाम की एक और सब्सिडरी को जोड़ दिया गया है. अंगुल एनर्जी के अलावा इस प्रक्रिया में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, टाटा मेटालिक्स, टीआरएफ, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील माइनिंग और एसएंडटी माइनिंग कंपनी शामिल हैं.

कंपनी के सीईओ ने हाल ही में अधिग्रहीत एनआईएनएल का भी टाटा स्टील में विलय किए जाने की योजना के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'सरकार के साथ हुए खरीद समझौते के अनुरूप कंपनी इस इकाई को तीन साल तक एक अलग इकाई के तौर पर ही संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उसके बाद हम इस बारे में कोई फैसला करेंगे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com