ADVERTISEMENT

मारुति की बिक्री अप्रैल में तीन फीसदी घटी

मारुति सुजुकी इंडिया ने यहां एक बयान में कहा कि अप्रैल 2013 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 90,523 इकाई रही, जो अप्रैल 2012 में 90,255 इकाई रही।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी12:55 PM IST, 01 May 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री इस साल अप्रैल में 3.1 फीसदी घटकर 97,302 इकाई पर आ गई।

कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 1,00,415 वाहनों की बिक्री की थी।

मारुति सुजुकी इंडिया ने यहां एक बयान में कहा कि अप्रैल 2013 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 90,523 इकाई रही, जो अप्रैल 2012 में 90,255 इकाई रही।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने मारुति सुजुकी का निर्यात 33.28 फीसदी घटकर 6,779 इकाई रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 10,160 इकाई था।

कंपनी के मारुति-800, ए-स्टार, ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनि खंड की कारों की बिक्री 13.69 फीसदी बढ़कर 34,927 इकाई हो गई जो अप्रैल 2012 में 30,720 इकाई थी।

कॉम्पैक्ट (एस्टिलो, स्विफ्ट और रिज) खंड में बिक्री 17.40 फीसदी घटकर 21,535 इकाई रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 26,072 थी।

डिजायर मॉडल की बिक्री 25.38 फीसदी बढ़कर 19,446 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसकी महीने में यह 15,510 इकाई थी।

इसके अलावा मारुति की मध्यम आकार की सेडान एसएक्स4 की बिक्री 5.21 फीसदी घटकर 601 इकाई रह गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 634 इकाई थी। लग्जरी कार किजाशी की पिछले महीने कोई बिक्री नहीं हुई जबकि अप्रैल 2012 में तीन कारें बिकी थीं।

इनके अलावा यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 4.92 फीसद घटकर 5,318 इकाई थी, जो पिछले साल के इसी महीने में 5,593 इकाई थी। वैन की बिक्री 25.82 फीसदी घटकर 8,696 इकाई रह गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 11,723 इकाई थी।

मारुति की कुल कार बिक्री अप्रैल में 4.89 फीसदी बढ़कर 76,509 इकाई हो गई, जो 2012 के इसी महीने में 72,939 इकाई थी।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT