मुनाफा हुआ कम, लेनोवो करेगी 3000 से ज्यादा छंटनी

मुनाफा हुआ कम, लेनोवो करेगी 3000 से ज्यादा छंटनी

लेनोवो करेगी छंटनी (फाइल फोटो)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की कंप्यूटर कंपनी लेनोवो 3000 से अधिक छंटनियां कर सकती है। पहली तिमाही में अपना मुनाफा आधे से भी कम रह जाने के कारण ऐसा करने का फैसला लिया गया बताया जा रहा है। लेनोवो दुनिया की सबसे बडी पीसी कंपनी है।

कंपनी के चेयरमैन और सीइओ युआंगछिंग यांग के हवाले से कहा जा रहा है कि कंपनी के लिए यह 'हाल के वर्षों में बाजार की सबसे मुश्किल स्थिति' है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी का शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 51 प्रतिशत घटकर 10.5 करोड डॉलर रह गया। कंपनी ने हॉन्गकॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि वह खर्च में कटौती के तहत विनिर्माण कार्य से अलग कामों में लगे 3200 कर्मियों की छंटनी करेगी।