यह ख़बर 26 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

टीएफए को लेकर भारत के रुख पर अमेरिका ने निराशा जताई

फोटो सौजन्य : राहुल जोगलेकर

नई दिल्ली:

भारत का सीधा नाम लिए बगैर अमेरिका ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अपनाए गए इस रुख पर शुक्रवार को घोर निराशा जताई कि भारत खाद्य सुरक्षा पर उसकी चिंताओं का निराकरण किए जाने तक व्यापार सुगमता समझौता (टीएफए) पर हस्ताक्षर नहीं करेगा।

टीएफए पर भारत के रुख के संदर्भ में अमेरिका के उप व्यापार प्रतिनिधि माइकल पुंके ने कहा, 'आज हम इस बात से अत्यधिक निराश हैं कि इस संगठन में कुछ मुट्ठीभर सदस्य बाली में जताई गई प्रतिबद्धताओं, बाली करार को खत्म करने से किनारा करने को तैयार हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विश्व व्यापार संगठन को एक कड़े संदेश में भारत ने आज कहा कि वह खाद्य सुरक्षा पर स्थायी समाधान निकलने तक व्यापार सुगमता संधि पर हस्ताक्षर नहीं करेगा।