मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में 4जी सेवा पेश करने की तैयारी में Idea

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में 4जी सेवा पेश करने की तैयारी में Idea

इंदौर:

निजी क्षेत्र की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्युलर ने सोमवार को कहा कि वह साल 2016 की शुरुआत में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपनी 4जी सेवा पेश करने की योजना पर काम कर रही है।

आइडिया सेल्युलर के मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ सर्कल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) राजेश नाइक ने इंदौर में संवाददाताओं को बताया, 'हम इस सर्कल में 4जी सेवा शुरू करने के लिए जरूरी स्पेक्ट्रम पहले ही हासिल कर चुके हैं। योजना के मुताबिक हम साल 2016 की शुरुआत में इस सर्कल में अपनी 4जी सेवा शुरू कर देंगे। इसके लिए हमारी तैयारियां जारी हैं।'

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ सर्कल में आइडिया सेल्युलर के फिलहाल दो करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों के मुताबिक इस सर्कल के राजस्व बाजार में कम्पनी की हिस्सेदारी 41.2 प्रतिशत है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नाइक ने बताया कि मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ सर्कल के दूरस्थ क्षेत्रों में आइडिया सेल्युलर अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रही है। कम्पनी मौजूदा वित्तीय वर्ष में 400 से 500 नई जगहों पर अपनी सेवाएं शुरू करेगी। इनमें से अधिकांश स्थान ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे।