अदाणी समूह की कंपनी में जीक्यूजी पार्टनर्स ने काफी पैसा लगाया है.
नई दिल्ली: अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी ग्रीन (Adani Green) में आज बड़ी ब्लॉक डील (Block Deal) हुई है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है कि GQG पार्टनर्स, IHC ग्रुप और अन्य निवेशकों ने आज की गई ब्लॉक डील में करीब $1 बिलियन के अदाणी ग्रुप के शेयर खरीदे हैं.
GQG, IHC और अन्य निवेशकों ने अदाणी परिवार से अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन के शेयर खरीदे हैं. अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन में आज करीब 900 मिलियन डॉलर की कुल ब्लॉक डील हुई है.
अदाणी ग्रीन, अदाणी एंटरप्राइजेज में ब्लॉक डील
- अदाणी ग्रीन एनर्जी में 24 बड़े ट्रेड्स में करीब 11.4 लाख शेयरों या 2.2% इक्विटी शेयरों का ट्रेड हुआ.
- अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.8 करोड़ शेयरों या 1.6% इक्विटी शेयरों का ब्लॉक ट्रेड हुआ
GQG ने मार्च में अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों में 1.9 बिलियन डॉलर का निवेश किया था, जबकि अदाणी ग्रुप ने कर्ज चुकाया था और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए रोड शो किया था. GQG ने पिछले कुछ महीनों में 400-500 मिलियन डॉलर का निवेश करके ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
GQG के फाउंडर राजीव जैन ने पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वो अपना निवेश दोगुना करेंगे. BQ प्राइम को उन्होंने बताया था कि उन्होंने एक ऐसे आंत्रप्रेन्योर के नेतृत्व वाले समूह में खरीदारी की है जो किसी काम को अमल में लाने में असाधारण रूप से शानदार काम करते हैं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)