अगर अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें तो इस दौरान गोल्ड 0.27% की बढ़त लेकर 4,348.27 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ. वहीं, सिल्वर 1.44% की तेजी के साथ 54,734.36 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 48,273
995- 48,080
916- 44,218
750- 36,205
585- 28,240
सिल्वर 999- 60,927
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,925, 8 ग्राम पर 39,400, 10 ग्राम पर 49,250 और 100 ग्राम पर 4,92,500 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 45,200 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,200 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,300 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,200 और 24 कैरेट सोना 49,250 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,200 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,150 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,390 और 24 कैरेट 49,520 रुपए है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 61,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 64,900 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 65,900 रुपए प्रति किलो है.