इस दौरान चांदी में भी अच्छी तेजी आई और इसकी वायदा कीमतें 125 रुपये या 0.2 % की तेजी के साथ 61,641 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंची थीं. चांदी की पिछली क्लोजिंग 61,516 थी. सिल्वर फ्यूचर का एवरेज प्राइस 61,665 रुपये था.
अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां भी सोना बढ़त पर है, चांदी ने भी अच्छी तेजी हासिल की है. Goldprice.org के मुताबिक सुबह सोने में 0.11% की तेजी दिखी और मेटल 4,313.98 रुपये प्रति औंस के स्तर पर था. वहीं, सिल्वर फ्यूचर 0.31% की तेजी लेकर 54,426.11 रुपये के स्तर पर दिखा.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 47,544
995- 47,354
916- 43,550
750- 35,658
585- 27,813
सिल्वर 999- 60,843
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,752, 8 ग्राम पर 38,016, 10 ग्राम पर 47,520 और 100 ग्राम पर 4,75,200 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 46,520 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,920 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,180 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,520 और 24 कैरेट सोना 47,520 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,870 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,570 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,080 और 24 कैरेट 49,180 रुपए है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 61,700 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 61,700 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 65,600 रुपए प्रति किलो है.