Gold Price Today : MCX पर सोने-चांदी के दामों में दर्ज हो रही अच्छी तेजी.
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Updates: यूक्रेन-रूस तनाव का असर दुनियाभर के बाजारों पर दिखाई दे रहा है. शेयर बाजारों में गिरावट के चलते और कच्चे तेल बाजार में तेजी से मेटल्स का आकर्षण बढ़ा है और बुलियन मार्केट की तेजी देखते बन रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अपने तीन महीनों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. सोमवार को भी सोने में तेजी देखी जा रही है. घरेलू बाजार में भी सोना 50,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है. आज सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,859.16 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत देखा गया. इसके पहले नवंबर में सोना 1,865.15 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था. तीन महीनों बाद ये रिकॉर्ड तेजी दिखी है. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.9% की तेजी लेकर 1,859.00 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थे.
अगर घरेलू बाजार की बात करें तो आज सुबह 11 बजे के आसपास मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 0.91% या 446 रुपये की तेजी के साथ 49,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहे थे. पिछली क्लोजिंग 49,114 पर हुई थी. इस दौरान इसका एवरेज प्राइस 49,522 चल रहा था.
अगर सिल्वर की बात करें तो इस दौरान 729 रुपये या 1.16% की जबरदस्त तेजी के साथ सिल्वर फ्यूचर 63717 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. पिछली क्लोजिंग 62,988 पर हुई थी और एवरेज प्राइस 63,717 पर चल रहा था.
अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे के आसपास पर गोल्ड में 0.40% की गिरावट दर्ज हो रही थी और मेटल 4,503.19 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.05% फीसदी की गिरावट के साथ 57,320.06 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 48,920
995- 48,724
916- 44,811
750- 36,690
585- 28,618
सिल्वर 999- 62,157
अगर स्थानीय बाजार की बात करें तो पिछले शुक्रवार को रुपये की विनिमय दर में गिरावट आने के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 22 रुपये की तेजी के साथ 48,669 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 626 रुपये की गिरावट लेकर 62,214 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.