गो फर्स्ट एयरलाइन के सामने नकदी का संकट
नई दिल्ली: संकटग्रस्त विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने 9 मई तक के लिए अपनी सभी उड़ानों को निरस्त कर दिया है. वहीं, डीजीसीए (DGCA) का कहना है कि 15 मई तक के लिए गो फर्स्ट की बुकिंग रोक दी गई है. डीजीसीए के अनुसार एयरलाइन टिकट बुकिंग का पैसा लौटाने या फिर मौजूदा टिकट पर भविष्य में यात्रा के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है.
इससे पहले गो फर्स्ट ने फंड की दिक्कतों के बीच तीन, चार और पांच मई तक के लिए अपनी फ्लाइट्स निलंबित करने की घोषणा की थी. इसकी जानकारी एयरलाइन के प्रमुख कौशिक खोना ने खुद दी थी. खोना ने कहा था कि Go First अपने बेडे़ के 25 फ्लाइट्स का संचालन रोक रही है. यह संख्या उसके बेड़ों में मौजूद कुल फ्लाइट्स के आधा है.
खोना ने कहा था कि ये एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है. लेकिन ये फैसला हमें कंपनी के हितों की रक्षा के लिए लेना पड़ा है. Go First का कहना है कि ऑपरेशनल वजहों से फलाइट्स को रद्द किया गया है.
गो फर्स्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कौशिक खोना ने कंपनी के कर्मचारियों से कहा कि प्रैट एंड व्हिटनी इंजन में बार-बार आने वाली दिक्कतों की वजह से आज एयरलाइन के समक्ष यह संकट पैदा हुआ है. खोना ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि एयरलाइन इस स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है और उनको लेकर चिंतित है. सस्ती सेवाएं देने वाली एयरलाइन गो फर्स्ट ने स्वैच्छिक दिवाला कार्यवाही के लिए भी आवेदन दायर कर दिया है.