Written by Rajeev Mishra, स्टैटिस्टिक एंड डेटा साइट (Statisticsanddata) के अनुसार 2023 के आंकड़े बताते हैं कि 2023 में सबसे अधिक बिकने वाला सेल फोन ब्रांड Apple है. इस दौरान कुल 27.1 प्रतिशत के साथ Apple दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला सेल फोन ब्रांड है. वहीं, दूसरे स्थान पर 26.75% के साथ सैमसंग है. तीसरे स्थान पर, 12.29% के साथ बहुत दूर Xiaomi है. ये तीन ब्रांड मिलकर Apple, Samsung और Xiaomi कुल का 2/3 बाजार पर कब्जा जमाए हुए हैं. इसके बाद बचे हुए 4.03% बाजार में ओप्पो, वीवो, हुआवेई और रियलमी सहित अन्य फोन शामिल हैं.