फ्यूचर ग्रुप के खुदरा कारोबार का भारती रिटेल में होगा विलय

नई दिल्ली:

किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप ने अपने खुदरा कारोबार को अलग कर इसका भारती रिटेल में विलय करने का निर्णय लिया है। फ्यूचर रिटेल ने बीएसई को यह जानकारी दी।

यह विलय एक के बदले एक शेयर के आधार पर किया जाएगा और इसमें भारतीय रिटेल भी अपने खुदरा कारोबार के बुनियादी ढांचे को अलग रखेगी।

फ्यूचर रिलेट के निदेशक मंडल की सोमवार को बैठक हुई, जिसमें फ्यूचर रिटेल के खुदरा कारोबार को अलग करने और इसका भारती रिटेल में विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

इस सौदे के तहत भारती रिटेल अपने खुदरा बुनियादी ढांचे को अलग कर उसकी एक अलग इकाई बनाएगी और अपने खुदरा कारोबार को फ्यूचर रिटेल में मिलाएगी।

इसके तहत भारती रिटेल, फ्यूचर रिटेल के दो रपये अंकित मूल्य के एक शेयर के बादले दो रुपये अंकित मूल्य का अपना एक शेयर जारी करेगी। यह शेयर फ्यूचर ग्रुप के खुदरा कारोबार के भारती रिटेल में विलय के लिए दिया जाएगा।

वहीं फ्यूचर रिटेल भारती रिटेल के शेयरधारकों को दो रपये अंकित मूल्य के एक शेयर के बदले दो रपये अंकित मूल्य का शेयर जारी करेगी। यह शेयर खुदरा बुनियादी ढांचा कारोबार के विलय के लिए दिया जाएगा।

भारती ग्रुप पूर्ण खुदरा कारोबार के लिए अपने पहले के सहयोगी वालमार्ट के साथ भागीदारी तलाश रही थी। भारती ग्रुप और उसके कैश एंड कैरी कारोबार के भागीदारी वालमार्ट ने 2013 में अपनी राहें अलग कर लीं थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने कहा था कि भारत में बहुब्रांड खुदरा कारोबार पर प्रतिबंधों को देखते हुए उसने भारत में थोक कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है। भारती रिटेल देश भर में 210 से अधिक इजीडे स्टोर चलाती है, जिनमें से ज्यादातर उत्तरी क्षेत्रों में है। फ्यूचर ग्रुप ने पैंटालूंस में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी 2012 में आदित्य बिड़ला रिटेल को बेची थी, जिसके बाद वह अपने कारोबार को मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है। फ्यूचर ग्रुप की बिग बाजार व फूड बाजार शृंखला है।