NRI, OSI को भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की मिले इजाजत : FIIDS ने वित्त मंत्री से की मांग

एफआईआईडीएस ने सीतारमण को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि हाल के एक सर्वेक्षण में प्रवासी भारतीय समुदाय के 88 फीसदी लोगों ने इस कदम का समर्थन किया था

NRI, OSI को भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की मिले इजाजत : FIIDS ने वित्त मंत्री से की मांग

FIIDS ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मांग (फाइल फोटो)

वाशिंगटन:

प्रवासी भारतीयों की एक प्रमुख संस्था एफआईआईडीएस ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) और भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) कार्डधारकों को भारतीय शेयर बाजारों में निवेश करने की इजाजत दी जाए. फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (एफआईआईडीएस), अमेरिका ने कहा कि इस तरह के कदम से वैश्विक भारतीय समुदाय के निवेश से भारतीय अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा मिलेगा.

एफआईआईडीएस एक अमेरिका स्थित संस्थान है, जो भारत-अमेरिका संबंधों को बढ़ावा देने के लिए काम करता है. सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक वसंत बैठक में भाग लेने के बाद इस समय वेस्ट कोस्ट में हैं.

एफआईआईडीएस ने सीतारमण को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि हाल के एक सर्वेक्षण में प्रवासी भारतीय समुदाय के 88 फीसदी लोगों ने इस कदम का समर्थन किया था. संस्थान ने दोहरा कराधान अपवंचन समझौते (डीटीएए) के विस्तार का आग्रह भी किया, ताकि भारत में हुई आय पर अमेरिका में कर देने से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें-

"अगर दादागीरी करोगे तो...": हनुमान चालीसा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे की चेतावनी
कांग्रेस के 'एम्पॉवर्ड एक्शन ग्रुप' का हिस्सा बन सकते हैं प्रशांत किशोर, सूत्रों ने दिए संकेत
एलआईसी का आईपीओ 4 मई को आने की संभावना, 27 अप्रैल को साफ होगी तस्वीर : सूत्र

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी देखें-प्रशांत किशोर की कंपनी और TRS में डील के बाद क्यों है कांग्रेस में हलचल ?



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)