अब इस राज्य में पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था बहाली को लेकर आंदोलन तेज करने की कवायद

इस मुहिम की अगुवाई कर रहे संगठन 'पुरानी पेंशन बहाली मंच' की स्‍टीयरिंग कमेटी के सदस्‍य हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश समेत पूरे देश में पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था की बहाली को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा.

अब इस राज्य में पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था बहाली को लेकर आंदोलन तेज करने की कवायद

ओल्ड पेंशन स्कीम की यूपी में मांग.

लखनऊ:

पुरानी पेंशन प्रणाली बहाल करने की मांग को लेकर उत्‍तर प्रदेश में कर्मचारी संगठन अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. इसके तहत आगामी 21 मई को सभी जिला मुख्‍यालयों पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा और मंगलवार से राज्‍य में 'पेंशन रथ यात्रा' शुरू की जाएगी जो राज्‍य के हर जिले में जाएगी. इस मुहिम की अगुवाई कर रहे संगठन 'पुरानी पेंशन बहाली मंच' की स्‍टीयरिंग कमेटी के सदस्‍य हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश समेत पूरे देश में पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था की बहाली को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा.

तिवारी ने बताया कि राज्‍य में मंगलवार से 'पेंशन रथ यात्रा' निकाली जाएगी और पहले चरण में यह यात्रा कानपुर से शुरू होकर बुंदेलखण्‍ड और पूर्वांचल तक जाएगी और वहां से लखनऊ आयेगी. दूसरे चरण की रथयात्रा पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और रुहेलखंड से होकर गुजरेगी.

उन्‍होंने बताया कि आगामी 21 मई को विभिन्‍न केन्‍द्रीय और प्रांतीय कर्मचारी संगठन प्रदेश के सभी जिला मुख्‍यालयों पर मशाल जुलूस निकालेंगे. उसके बाद 21 जून को लखनऊ में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

तिवारी ने बताया कि संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान संसद भवन के घेराव का भी कार्यक्रम प्रस्‍तावित है.

उन्होंने बताया कि राजस्‍थान, पंजाब, छत्‍तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था को बहाल किया जा चुका है. सरकार अगर वाकई कर्मचारियों की हितैषी है तो इसे पूरे देश में लागू करवाये.

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में केन्‍द्र की तत्‍कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था खत्‍म कर दी थी. इसके तहत अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर दिया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com