टू व्हीलर्स पर पड़ा महंगाई का असर, कम हो गई है डिमांड

वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में Entry Level 110 CC की मोटरसाइकिल की बिक्री 20,35,000 थी, जो 2022-23 की दूसरी तिमाही में घटकर 14,97,000 रह गई.

टू व्हीलर्स पर पड़ा महंगाई का असर, कम हो गई है डिमांड

ग्रामीण इलाकों में टू व्हीलर की डिमांड कम नजर आ रही है.

कोरोना काल के बाद आर्थिक हालत में आई गिरावट के बाद ऑटोमोबाइल बाजार में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. खास तौर पर दुपहिया वाहनों की बिक्री में कमी देखी जा रही है. ग्रामीण इलाकों में टू व्हीलर की डिमांड कम नजर आ रही है. इसका एक बड़ा कारण महंगाई और ब्याज दर में बढ़ोतरी को भी माना जा रहा है. 

शोरूम में चमचमाते टू व्हीलर्स खरीददारों का इंतजार कर रहे हैं, मगर खरीददार हैं कि आते ही नहीं. सियाम यानी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के मुताबिक वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में Entry Level 110 CC की मोटरसाइकिल की बिक्री 20,35,000 थी, जो 2022-23 की दूसरी तिमाही में घटकर 14,97,000 रह गई यानी  35% कम.

माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों से मांग घटने का ये नतीजा है. हालांकि, अक्टूबर में बिक्री में कुछ सुधार जरूर हैं, मगर सियाम के मुताबिक, दूसरी तिमाही की बिक्री पांच साल में सबसे कम है. साफ जाहिर है कि महंगाई का असर अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें-

Elon Musk का Twitter को बुनियादी ढांचे की लागत में कटौती का आदेश, महत्वपूर्ण मौकों पर फेल हो सकता है Twitter!
"क्या हम चोर हैं?": ईडी के समन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Himachal Pradesh विधानसभा चुनाव : रैलियों में क्यों रो रहे हैं भाजपा नेता? कांग्रेस को दिखा 'मौका' 

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम: मोरबी पुल से जुड़ी कंपनी के मालिक के सपनों का भारत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com