आरबीआई गवर्नर ने कहा, भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत, डरने की जरूरत नहीं

आरबीआई गवर्नर ने कहा, भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत, डरने की जरूरत नहीं

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन (फाइल फोटो)

मुंबई:

चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर गहराई चिंता से शेयर और रुपये में भारी गिरावट के बीज रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि भारत की वृहद आर्थिक स्थिति अन्य देशों की तुलना में काफी मजबूत है और ऐसे में डर की कोई जरूरत नहीं है।

राजन ने कहा, मैं बाजारों को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे वृहद आर्थिक कारक नियंत्रण में हैं और हमारी अर्थव्यवस्था औरों की तुलना में बहुत अच्छी स्थिति में है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आरबीआई गवर्नर राष्ट्रीय बैंकिंग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन बैंकों के संघ आईबीए और फिक्की ने मिलकर किया है। उन्होंने कहा कि देश के पास इस समय 380 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है। जब और जैसी जरूरत पड़ेगी, इसका इस्तेमाल किया जाएगा।