सेंसेक्स में 635 और निफ्टी में 192 अंकों का उछाल दर्ज किया गया. (फाइल)
मुंबई: हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के अवसर पर सोमवार को विशेष मुहूर्त सत्र के शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 635 अंक बढ़कर 59,942 पर पहुंच गया. कारोबार के पहले कुछ मिनटों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 635.12 अंक या 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 59,942.27 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 192.20 अंक या 1.09 प्रतिशत बढ़कर 17,768.50 पर पहुंच गया. इस दौरान दूरसंचार, वित्तीय सेवाओं, बैंकेक्स, उद्योग और बिजली खंड के नेतृत्व में बीएसई के सभी सूचकांक हरे रंग में थे.