Written by Rajeev Mishra, अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) ने सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) का अधिग्रहण कर लिया है. अदाणी ग्रुप ने गुजरात की कंपनी सांघी सीमेंट का अधिग्रहण कर लिया है. ऑल कैश डील में कंपनी की एंटरप्राइज वैल्यू 5000 करोड़ रुपये है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट्स , चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रवि सांघी, सांघी परिवार के सदस्यों और अन्य प्रमोटर संस्थाओं से सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 14.66 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण करेगी, जो कुल शेयरहोल्डिंग का 56.74% है.