ADVERTISEMENT

अदाणी पोर्ट्स के कार्गो वॉल्यूम में जोरदार उछाल, अगस्त में 17% बढ़कर 34.2 MMT रहा

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने अगस्त में कार्गो वॉल्यूम में जरबदस्त ग्रोथ हासिल की है. कंपनी (Adani Ports) को ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि अदाणी पोर्ट्स ने अगस्त में सालाना आधार पर कार्गो वॉल्यूम में 17% की ग्रोथ हासिल की है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:58 AM IST, 04 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने अगस्त में कार्गो वॉल्यूम में जरबदस्त ग्रोथ हासिल की है. कंपनी (Adani Ports) को ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि अदाणी पोर्ट्स ने अगस्त में सालाना आधार पर कार्गो वॉल्यूम में 17% की ग्रोथ हासिल की है.

कार्गो वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक अगस्त, 2023 में अदाणी पोर्ट एंड SEZ का कार्गो वॉल्यूम बढ़कर 34.2 MMT रहा है, जो कि YoY आधार पर 17% की ग्रोथ है. कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ के पीछे कंटेनर ग्रोथ और लिक्विड-गैस ग्रोथ का बड़ा योगदान रहा है. इस दौरान कंटेनर ग्रोथ 27.6% रही है, जबकि लिक्विड और गैस ग्रोथ 69% दर्ज की गई है.

कंपनी के मुंद्रा पोर्ट ने अबतक का सबसे ऊंचा मंथली कार्गो वॉल्यूम दर्ज किया है, जो कि 15.32 MMT रहा है. मुंद्रा पोर्ट ने कुल 1776 ट्रेनों का परिचालन किया है, ये भी अभी तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है, इसमें 1532 कंटेनर ट्रेनें भी शामिल हैं.

शुरुआती 5 महीने में कार्गो वॉल्यूम
अदाणी पोर्ट ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024 के शुरुआती पांच महीने (अप्रैल-अगस्त) के दौरान APSEZ ने कुल 169.6 MMT कार्गो का परिचालन किया, जो कि YoY आधार पर मजबूत 12% की ग्रोथ का दर्शाता है.

पहली तिमाही में रही बंपर ग्रोथ
जुलाई में जब कंपनी की ओर से आंकड़े जारी किए गए थे, तब बताया गया था कि अदाणी पोर्ट्स की कार्गो हैंडलिंग FY24 की अप्रैल-जून तिमाही में 11.5% बढ़कर 101.4 MMT रही थी. इस तिमाही में अदाणी पोर्ट्स ने 101.4 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो की हैंडलिंग की थी. पहली तिमाही में कंटेनर में ग्रोथ 19%, लिक्विड और गैस में 8% और ड्राई बल्क में 7% की बढ़ोतरी रही थी.

लॉजिस्टिक्स बिजनेस में भी महत्वपूर्ण तेजी दर्ज की जा रही है, YoY 24% की ग्रोथ के साथ रिकॉर्ड YTD रेल वॉल्यूम 231,689 TEUs और 42% ग्रोथ के साथ GPWIS भी 7.37 MMT रहा है.

APSEZ भारत में सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट्स ऑपरेटर है. जो देश में कार्गो मूवमेंट का करीब एक चौथाई हिस्सा रखता है. ये सात समुद्री राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में 13 घरेलू बंदरगाहों पर मौजूद है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT