अदाणी टोटल गैस को अहमदाबाद में प्रतिदिन 500 टन बायो-सीएनजी प्लांट के लिए मिला ऑर्डर

कंपनी ने बुधवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अहमदाबाद नगर निगम से प्राप्त कार्य आदेश सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर संयंत्र को डिजाइन, निर्माण, वित्त और संचालित करना है.

अदाणी टोटल गैस को अहमदाबाद में प्रतिदिन 500 टन बायो-सीएनजी प्लांट के लिए मिला ऑर्डर

अदाणी समूह की कंपनी बायो सीएनजी में आगे बढ़ी.

नई दिल्ली:

Adani Total Gas Ltd. news: अरबपति गौतम अदाणी के समूह और फ्रांसीसी ऊर्जा दिग्गज टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) के संयुक्त उद्यम, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Ltd.) को स्थानीय शहरी निकाय से अहमदाबाद में 500 टन प्रतिदिन के बायो-सीएनजी संयंत्र के लिए कार्य आदेश प्राप्त हुआ है. कंपनी ने बुधवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अहमदाबाद नगर निगम से प्राप्त कार्य आदेश (Work Order) सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर संयंत्र को डिजाइन, निर्माण, वित्त और संचालित करना है.

बायो-सीएनजी संयंत्र 20 वर्षों की रियायती अवधि के लिए पिराना/ग्यासपुर, अहमदाबाद में स्थापित किया जाएगा.

अदाणी टोटल गैस ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में ऑटोमोबाइल में सीएनजी और घरों और उद्योगों में पाइप से गैस की खुदरा बिक्री के लिए बुनियादी ढांचे का विस्तार करने के लिए अगले 8 से 10 वर्षों में 18,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.

कंपनी देश के 124 जिलों को कवर करने वाले 52 लाइसेंसों में ऑटोमोबाइल के लिए सीएनजी और खाना पकाने के लिए घरेलू रसोई में पाइप से गैस बेचती है.

देश में इसके 460 सीएनजी स्टेशन हैं और पाइप से रसोई गैस के करीब 7 लाख उपभोक्ता हैं.

यह सीएनजी स्टेशनों के अपने नेटवर्क के साथ-साथ पाइपलाइन नेटवर्क का विस्तार करना चाहता है जो स्वच्छ ईंधन के लिए देश में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए घरेलू रसोई और उद्योगों तक गैस ले जाता है. निफ्टी 50 में 0.18% की बढ़त की तुलना में अदाणी टोटल गैस के शेयर 1.57% बढ़कर 643.35 रुपये पर बंद हुए.



Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)