यह ख़बर 10 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सीएजी विनोद राय को पीएसी का समन

खास बातें

  • 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस के आबंटन से हुए नुकसान पर सीएजी की रिपोर्ट पर विनोद रॉय को गवाही के लिए बुलाया जा रहा है।
नई दिल्ली:

2 जी घोटाले के मामले में पब्लिक एकाउंट्स कमेटी, सीएजी विनोद रॉय को समन करेगी। 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस के आबंटन से हुए नुकसान पर सीएजी की रिपोर्ट पर विनोद रॉय को गवाही के लिए बुलाया जा रहा है। पीएसी के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी का कहना है कि सीएजी विनोद राय ने उन्हें खत लिखकर कहा है कि वो अपनी मर्ज़ी से पीएसी के सामने पेश होने को तैयार हैं। उधर, बीजेपी मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को भी गवाही के लिए बुलाने की मांग कर रही है। क्योंकि उन्होंने सीएजी की रिपोर्ट को खारिज़ करते हुए कहा था कि 2 जी घोटाले में कोई नुकसान नहीं हुआ था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com