खास बातें
- दिल्ली के पांच लाख बीपीएल परिवारों के लिए एक खुशखबरी है।दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है कि अब इन परिवारों को नौ की जगह 12 रियायती गैस सिलेंडर मिलेंगे।
नई दिल्ली: दिल्ली के पांच लाख बीपीएल परिवारों के लिए एक खुशखबरी है।दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है कि अब इन परिवारों को नौ की जगह 12 रियायती गैस सिलेंडर मिलेंगे।
गौरतलब है कि इसके पहले जब सरकार ने रियायती सिलेंडरों की संख्या घटाकर छह की थी तो दिल्ली सरकार ने बीपीएल परिवार के लिए इसे बढ़ाकर नौ कर दिया था और अब जब सरकार ने रियायती सिलेंडरों की संख्या नौ कर दी है तो दिल्ली सरकार ने तीन अतिरिक्त रियायती सिलेंडरों की राहत बीपीएल परिवारों के लिए जारी रखी है यानी अब साल में उन्हें 12 रियायती सिलेंडर मिलेंगे।