अशनीर ग्रोवर ने किया दावा, पत्नी माधुरी जैन हैं ज्यादा टैक्स देने वाली महिलाओं में शामिल

अशनीर ग्रोवर ने अपनी पत्नी की स्टार्ट अप में निवेश के लिए काफी तारीफ की. इसी तारीफ में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी (Killing it with her start up investments) स्टार्ट अप में निवेश से मार ही डालेगी.. (शानदार निवेश की बात कर रहे हैं).

अशनीर ग्रोवर ने किया दावा, पत्नी माधुरी जैन हैं ज्यादा टैक्स देने वाली महिलाओं में शामिल

अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी

नई दिल्ली:

भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली महिलाओं में से एक है और इस वित्त वर्ष में 2.84 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया है. 
अशनीर ग्रोवर ने अपनी पत्नी की स्टार्ट अप में निवेश के लिए काफी तारीफ की. इसी तारीफ में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी (Killing it with her start up investments) स्टार्ट अप में निवेश से मार ही डालेगी.. (शानदार निवेश की बात कर रहे हैं).
अपनी पत्नी की तस्वीर ट्वीटर पर डालते हुए अशनीर ग्रोवर ने यह भी लिखा कि ईमानदार करदाताओं का धन्यवाद.

ऐसा नहीं है कि अशनीर ग्रोवर ने इस प्रकार का दावा पहली बार किया है. पिछले साल भी अशनीर ग्रोवर ने एक ऐसा ही ट्वीट किया था. उस ट्वीट में अशनीर ग्रोवर ने लिखा था कि उनकी पत्नी ने 1.15 करोड़ का एडवांस टैक्स दिया है. बता दें कि अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर भी भारत-पे पर पहले उच्च पद पर कार्यरत थीं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि शार्क टैंक शो के पहले सीजन में अशनीर ग्रोवर एक जज थे जो अपनी सीधी बातों के लिए अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जाने जातें हैं. पिछले साल भारत-पे ने अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इन दोनों पर वित्तीय फर्जीवाडा करने का आरोप लगाया गया था. इसी के अगले दिन कंपनी को स्थापित करने वाले अशनीर ग्रोवर ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. इसी के बाद फिनटेक कंपनी ने बाद में अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करवाया है और इनसे 88.67 करोड़ की अदाएगी के लिए कहा है. कंपनी ने इन दोनों  पर कंपनी के साथ धोखाधड़ी और गबन के आरोप लगाए थे. कंपनी ने यह भी दावा किया था कि  दंपती ने फर्जी बिल लगाकर कंपनी के साथ धोखा किया है.