Adani Total Gas cuts CNG-PNG prices: कंपनी ने कहा कि हमने सरकार द्वारा घोषित नए गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों का लाभ घरेलू पीएनजी और सीएनजी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का फैसला किया है
नई दिल्ली: अदाणी टोटल गैस ने CNG और PNG गैस की कीमतों को आयातित कच्चे तेल (Crude Oil) की औसत लागत के 10 प्रतिशत मूल्य के आधार पर तय करने के भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है जिसके बाद अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Ltd) यानी एटीजीएल (ATGL) ने सीएनजी की कीमत (CNG Price) में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत (PNG Price) में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक की कटौती की है. कंपनी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है. ये नई दरें आज यानी 8 अप्रैल से लागू हो गई हैं.
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि सभी उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देने की हमारी नीति के अनुरूप, अदाणी टोटल गैस ने भारत सरकार द्वारा घोषित नए गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों का लाभ घरेलू पीएनजी और सीएनजी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का फैसला किया है. एटीजीएल के बयान में कहा गया है कि , "नए गैस मूल्य दिशानिर्देशों के परिणामस्वरूप सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी के अलावा औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए पीएनजी की कीमतों में 3.0 रुपये प्रति घन मीटर की कमी की गई है.
एटीजीएल का मानना है कि भारत सरकार द्वारा गैस की कीमतों में बदलाव का यह ऐतिहासिक निर्णय घरेलू पीएनजी और सीएनजी वाहनों के फुटप्रिंट को तेजी से बढ़ाने के लिए एक ग्रोथ कैटेलिस्ट का काम करेगा. जिससे भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप नेचुरल गैस की हिस्सेदारी 6.5 प्रतिशत से बढ़कर15 प्रतिशत तक सुनिश्चित की जा सके.
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को गैस के लिए चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मूल्य को मंजूरी दी है और अधिकतम मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखने पर मुहर लगाई है. जिसके बाद अदाणी टोटल गैस और महानगर गैस लिमिटेड ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतें घटा दी हैं. महानगर गैस लिमिटेड ने CNG की कीमतों में 8 रुपये प्रति किलो और PNG की कीमतों में 5 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर की कटौती की घोषणा की है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)