ADVERTISEMENT

देश में टेलीकॉम उपभोक्ताओं की संख्या 97.921 करोड़ : ट्राई

देश में टेलीकॉम उपभोक्ता संख्या माह-दर-माह आधार पर 0.85 फीसदी वृद्धि दर्ज करते हुए जनवरी 2015 के आखिर में 97.921 करोड़ हो गई, जो दिसंबर 2014 में 97.097 करोड़ थी। यह जानकारी गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी05:52 PM IST, 12 Mar 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश में टेलीकॉम उपभोक्ता संख्या माह-दर-माह आधार पर 0.85 फीसदी वृद्धि दर्ज करते हुए जनवरी 2015 के आखिर में 97.921 करोड़ हो गई, जो दिसंबर 2014 में 97.097 करोड़ थी। यह जानकारी गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आलोच्य अवधि में शहरी दूरसंचार उपभोक्ता संख्या 57.229 करोड़ से बढ़कर 57.505 करोड़ हो गई। इसी दौरान ग्रामीण उपभोक्ता संख्या 39.868 करोड़ से बढ़कर 40.416 करोड़ हो गई। इस दौरान देश का दूरसंचार घनत्व 77.58 से बढ़कर 78.16 हो गया।

इसी अवधि में बेतार दूरसंचार उपभोक्ता संख्या 0.89 फीसदी बढ़ी और यह 94.397 करोड़ से बढ़कर 95.234 करोड़ हो गई। तार वाले उपभोक्ताओं की संख्या इस बीच 0.49 फीसदी घट गई और यह 2.7 करोड़ से घटकर 2.687 करोड़ रह गई।

जनवरी 2015 में 35.6 लाख उपभोक्ताओं ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए आवेदन किया। इससे एमएनपी आवेदनों की कुल संख्या दिसंबर आखिर से जनवरी आखिर तक 14.298 करोड़ से बढ़कर 14.654 करोड़ हो गई। आलोच्य अवधि में ब्रॉडबैंड उपभोक्ता संख्या 10.21 फीसदी वृद्धि के साथ 8.574 करोड़ से बढ़कर 9.449 करोड़ हो गई।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT