2000 रुपये के नोटों की बदली का पहला दिन, आईडी, फॉर्म को लेकर कन्फ्यूजन, जानें क्या कहते हैं बैंक

मुंबई के वर्ली में बैंक ऑफ बड़ौदा के  ब्रांच मैनेजर रवी रंजन ने बताया कि 2000 की नोट बदलने के लिए एक अलग से काउंटर बनाया गया है. जो भी बदलने आएगा उन्हें वहां सिर्फ एक बेसिक जानकारी वाला फॉर्म भरना है.

2000 रुपये के नोटों की बदली का पहला दिन, आईडी, फॉर्म को लेकर कन्फ्यूजन, जानें क्या कहते हैं बैंक

कुछ बैंक 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं.

नई दिल्ली:

आज से 2000 रुपये के नोटों को बदलने का काम शुरू हो गया है. बैंकों के जरिए आरबीआई का ये काम किया जाएगा. सभी बैंकों ने इस काम के लिए तैयारी कर ली है. बैंकों में क्या तैयारी है और कैसे काम चल रहा है इस बात का जायजा एनडीटीवी के रिपोर्टरों ने देश के कुछ बैंकों पर जाकर लिया है. बैंक क्या कर रहे हैं और लोगों का क्या  कहना है, आइए देखते हैं.

मुंबई के वर्ली में बैंक ऑफ बड़ौदा के  ब्रांच मैनेजर रवी रंजन ने बताया कि 2000 की नोट बदलने के लिए एक अलग से काउंटर बनाया गया है. जो भी बदलने आएगा उन्हें वहां सिर्फ एक बेसिक जानकारी वाला फॉर्म भरना है. ये पूछने पर कि आरबीआई ने कहा है कि कोई फॉर्म नही भरना है ? इस पर बैंक मैनेजर ने बताया कि फॉर्म में बेसिक जानकारी ही भरनी है ताकि हमारे पास रिकॉर्ड रहे कि कितने लोग आए और कितनी नोट बदली गई. बाकी जिन्हे बैंक में डिपोजिट करना है वो पहले से तय सामान्य प्रक्रिया है. मैनेजर ने बताया कि आधे घंटे में एक भी ग्राहक नोट बदलने नहीं आया. लेकिन हमारी तैयारी पूरी है.

3b3bc41g

वहीं दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पर स्थित एसबीआई बैंक में नोट बदलने के लिए आए लोगों को कहा गया है कि पर्सनल बैंकिंग सेक्शन में जाकर वे लोग टोकन ले लें. लाइन में न खड़े हों. यहां पर करीब 12-13 लोग पर्सनल बैंकिंग ब्रांच में काउंटर खुलते ही 2000 के नोट लेकर पहुंचे हैं. यहां पर खास बात यह है कि किसी को फॉर्म भरने या पहचान पत्र दिखाने को नहीं कहा गया है. इस ब्रांच में ऐसा भी देखा गया है कि कुछ लोगों ने एक से ज्यादा टोकन लिए हैं.

दिल्ली के ही करोल बाग स्थित पीएनबी बैंक में 2000 रु के नोट एक्सचेंज करने वाले एक ग्राहक से बात कई गई. उनका कहना है कि बैंक RBI की गाइडलाइन नहीं मान रहे हैं. बैंक PAN, Aadhar या कोई एक आइडेंटिटी मांग रहे हैं. इस ग्राहक का कहना है कि गलत हो रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं यह भी बात निकलकर सामने आ रही है कि कुछ बैंक गैर-ग्राहकों से आईडी प्रूफ मांग रहे हैं. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का कहना है कि सभी को एक फॉर्म भरना होगा जिसमें ग्राहकों का बैंक खाता लिखा होगा और वे कितने नोट बदलने आ रहे हैं यह  लिखा होगा. बैंक के ग्राहकों के लिए कोई भी आईडी प्रूफ नहीं लिया जा रहा है लेकिन जो बैंक ग्राहक नहीं हैं उन लोगों से आईडी प्रूफ लिया जा रहा है.