विज्ञापन

"निवेश की सोच रहे हैं? भारत आएं": वर्ल्ड बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था पर जताया पूरा भरोसा

वर्ल्ड बैंक का भारत पर विश्वास बताता है कि देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) मजबूती से आगे बढ़ रही है. यह निवेशकों (Investors) के लिए सुनहरा मौका है कि वे भारत में निवेश करें और इस बढ़ती अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनें.

"निवेश की सोच रहे हैं? भारत आएं": वर्ल्ड बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था पर जताया पूरा भरोसा
Indian Economy: हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने अपनी ‘ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स’ (Global Economic Prospects) रिपोर्ट में कहा है कि भारत अगले दो वर्षों तक दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
नई दिल्ली:

वर्ल्ड बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर भरोसा जताते हुए इसे निवेश के लिए बेहतरीन स्थान बताया है. गुवाहाटी में हुए एडवांटेज असम 2.0 व्यापार सम्मेलन (Advantage Assam 2.0 Business Summit) में वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्टे तानो कोउमे ने कहा कि भारत की ग्रोथ ( India Economic Growth) को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह निवेशकों (Investors) के लिए बड़ा अवसर है.  

भारत की क्षमता पर वर्ल्ड बैंक को भरोसा

कोउमे ने कहा कि वर्ल्ड बैंक (World Bank) भारत को लेकर बहुत उत्साहित है और आगे भी ऐसा ही रहेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि आर्थिक विकास दर (Economic Growth Rate) में एक प्रतिशत की गिरावट भी भारत की संभावनाओं को कमजोर नहीं कर सकती.  

"अगर कोई हाल के आंकड़ों से चिंतित है, तो हम कहना चाहेंगे कि चिंता न करें. भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) में एक चमकता सितारा है. अगर आप निवेश (Investment) करना चाहते हैं, तो भारत आएं और निवेश करें."-  वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्टे तानो कोउमे

निवेश के लिए भारत बेहतरीन जगह  

भारत की ग्रोथ और निवेश (Growth & Investment) के अवसरों को लेकर वर्ल्ड बैंक ने पहले भी सकारात्मक रुख दिखाया है. कोउमे ने कहा कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था इसे दुनिया के सबसे अच्छे निवेश स्थानों में शामिल करती है. उन्होंने विदेशी कंपनियों (Foreign Companies) और स्टार्टअप्स (Startups) को भारत में निवेश करने की सलाह दी.  

आर्थिक विकास दर बनी रहेगी मजबूत  

हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने अपनी ‘ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स' (Global Economic Prospects) रिपोर्ट में कहा है कि भारत अगले दो वर्षों तक दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था  बना रहेगा.  

RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 में आर्थिक विकास दर 7.2% रहने की जताई उम्मीद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी दिसंबर 2024 में अनुमान लगाया था कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की आर्थिक विकास दर 7.2% रहने की उम्मीद है, जो 2023-24 के 8.2% से थोड़ी कम है. लेकिन वर्ल्ड बैंक का मानना है कि यह स्वस्थ विकास दर (Healthy Growth Rate) है और इससे भारत की आर्थिक मजबूती बनी रहेगी.  

भारत में निवेश क्यों करें? 

  • भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होती अर्थव्यवस्था रहेगा.  
  • डिजिटल इंडिया (Digital India), स्टार्टअप इंडिया (Startup India) और मेक इन इंडिया (Make in India) जैसे अभियान विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) के लिए नए अवसर खोल रहे हैं.  
  • भारत सरकार की नीतियां निवेश को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल हैं.  

वर्ल्ड बैंक का भारत पर विश्वास बताता है कि देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) मजबूती से आगे बढ़ रही है. यह निवेशकों (Investors) के लिए सुनहरा मौका है कि वे भारत में निवेश करें और इस बढ़ती अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: