विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2018

Zingaat गाने का ट्विटर पर जमकर उड़ रहा मजाक, यूजर्स बोले- 'पागल है क्या...'

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की आने वाली फिल्म 'धड़क' का दूसरा गाना 'झिंगाट' रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया.

Zingaat गाने का ट्विटर पर जमकर उड़ रहा मजाक, यूजर्स बोले- 'पागल है क्या...'
Zingaat song: जाह्नवी-ईशान के इस गाने का ट्विटर पर उड़ा मजाक
नई दिल्ली: बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की आने वाली फिल्म 'धड़क' का दूसरा गाना 'झिंगाट' रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया. डायरेक्टर करण जौहर मराठी की सुपरहिट फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक अपने धर्मा प्रोडक्शन के बैनरतले बनाई है. गाना के रिलीज होने के बाद ट्विटर पर कई रिएक्शन्स आए. जहां ज्यादातर लोग इस गाने के हिंदी वर्जन को एन्जॉय किया तो कई ऐसे भी हैं, जिन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. 'सैराट' के पॉपुलर गाने 'झिंगाट' को 'धड़क' में रीक्रिएट किया गया है. गाने को हू-ब-हू उसी अंदाज में फिल्माया गया है. 

Zingaat Song: बालकनी पर जमकर थिरकीं श्रीदेवी की बेटी, 'झिंगाट' के लिए बोल्ड हुईं जाह्नवी कपूर
ट्विटर पर इस गाने का काफी मजाक भी बनाया जा रहा है. कोई मीम बनाकर फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं तो किसी ने अपने कमेंट के जरिए 'झिंगाट' गाने पर निजी राय दी. 
बता दें गाने में जश्न का माहौल है, जाह्नवी घर की बालकनी पर नाचती दिख रही हैं, जबकि ईशान आंगन में ठुमके लगा रहे हैं. दोनों स्टार्स आंखों-आखों में इशारे करते दिखाई दे रहे हैं. गाने के आखिर में कपल लिप-लॉक करता नजर आ रहा है. 'धड़क' में 'सैराट' का सुपहिट सॉन्ग 'झिंगाट' को पिरोया गया है और इसे हिंदी दर्शकों के मुताबिक पेश किया जाएगा.

फिल्म 'धड़क' का झिंगाट सॉन्ग-


'झिंगाट' सॉन्ग को अजय-अतुल ने तैयार किया है जबकि लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य की हैं. ये गाना ऑफबीट और कॉमर्शियल दोनों ही है. इस गाने में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर कमाल के नजर आ रहे हैं और उन्होंने बेहतरीन डांस भी किया है.

Zingaat के जश्न में डूबे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर, आज रिलीज होगा 'धड़क' का दूसरा गाना...

'सैराट' नागराज मंजुले की 2017 की सुपरहिट फिल्म है. 'सैराट' का 'झिंगाट' सॉन्ग जबरदस्त हिट रहा है और हर पार्टी में इसे सुना जा सकता है. इस सॉन्ग को 11 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

फिल्म 'सैराट' का झिंगाट सॉन्ग-


शशांत खेतान निर्देशित फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो मिलकर फिल्म को बना रहे हैं. 'धड़क' में जाह्नवी कपूर के काम को लेकर सबकी नजरें हैं. 

VIDEO: फिल्म धड़क के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जान्हवी और इशान


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com