विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2025

क्या इस वजह से हुआ धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक?

युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा के फैन्स तब चौंक गए जब उनके तलाक की खबरें पहली बार सुर्खियों में आईं. जल्द ही, कई खुलासे हुए और आखिरकार, महीनों अलग रहने के बाद, 20 मार्च, 2025 को उनकी शादी टूट गई.

अलग हो गए धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल
Social Media
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में गुड़गांव में एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी की थी. लेकिन कुछ महीनों बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे, जिससे उनके तलाक की अफवाहें फैलने लगीं. पांच साल बाद, मार्च 2025 में, सेलेब्स ने ऑफीशियली तलाक ले लिया जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया. अब एक जाने-माने जर्नलिस्ट ने इस कपल के अलग होने के पीछे की वजह का खुलासा किया है. युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा के फैन्स तब चौंक गए जब उनके तलाक की खबरें पहली बार सुर्खियों में आईं. जल्द ही, कई खुलासे हुए और आखिरकार, महीनों अलग रहने के बाद, 20 मार्च, 2025 को उनकी शादी टूट गई. अपने एक्सक्लूसिव पोस्ट में वरिष्ठ पत्रकार विक्की लालवानी ने कपल के अलग होने की असली वजह के बारे में बताया.

लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि चहल और वर्मा अपनी पर्सनैलिटी में अंतर के कारण साथ नहीं रहते थे. लेकिन जब धनाश्री ने युजवेंद्र से हरियाणा से हमेशा के लिए मुंबई जाने को कहा तो चीजें बिगड़ गईं.

लालवानी के मुताबिक, शादी के बंधन में बंधने के बाद यह जोड़ा हरियाणा में क्रिकेटर के माता-पिता के साथ रहने चला गया. हालांकि वे अक्सर मुंबई आते-जाते रहते थे, लेकिन यह काफी नहीं था. लालवानी ने कहा, "मुंबई-हरियाणा का यह झगड़ा इस शादी के टूटने का एक मुख्य कारण था. युजी ने साफ किया था कि वह अपने माता-पिता के घर और आस-पास के माहौल से खुद को अलग नहीं करेंगे."

हालांकि रिपोर्ट में साफ तौर से कहा गया था कि यह कपल तलाक लेने जा रहा है, लेकिन इस खबर की पुष्टि तब हुई जब उन्हें तलाक की सुनवाई के लिए अपनी कानूनी टीम के साथ बांद्रा फैमिली कोर्ट में देखा गया. इससे पहले, बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें छह महीने की कूलिंग-ऑफ ड्यूरेशन से छूट दी थी.

इसलिए अंतिम सुनवाई 20 मार्च, 2025 को हुई, क्योंकि चहल आईपीएल 2025 में भाग लेने के चलते 21 मार्च, 2025 से बिजी रहेंगे. कार्यवाही के बाद, चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने एएनआई से पुष्टि की कि अदालत ने सेलेब्स को तलाक दे दिया है. 

वकील ने कहा, "अदालत ने दोनों पक्षों की याचिका स्वीकार कर ली है. अब दोनों पति-पत्नी नहीं हैं." बार और बेंच ने यह भी बताया कि भारतीय क्रिकेटर अपनी अलग हो चुकी पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में 4.75 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com