यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने अपने कैरियर में कई सफल चार्टबस्टर्स दिए है जो लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करते हुए पसंदीदा पार्टी गीत साबित हुए हैं. संगीत सनसनी यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के स्टारडम को देखते हुए अब उन पर एक गाना बनाया गया है. आरएस चौहान द्वारा हाल ही में रिलीज किया गया गीत 'यो यो' एक मजेदार गीत है जिसमें इक्का (Ikka) और ऋषि रिच (Rishi Rich) हैं और जिसके बोल यो यो हनी सिंह के प्रसिद्ध चार्टबस्टर्स 'ब्लू आइज' और 'ब्राउन रंग' से लिए गए हैं और इसे यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के नाम पर भी रखा गया है.
IPL 2019: ईडन गार्डन्स में KKR को DC ने हराया तो शाहरुख खान ने कह दी यह बात, Tweet हुआ वायरल
यो यो हनी (Yo Yo Honey Singh) सिंह इस गाने के बारे में जानकर आश्चर्यचकित हो गए थे और सोशल मीडिया पर गायक को धन्यवाद देते हुए यो यो ने लिखा, 'यो यो सॉन्ग में प्यार और सम्मान के लिए बहुत शुक्रिया. आरएस और इक्का को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं. क्रेजी बीट्स और 2000 के हिपहॉप को जिंदा रखने के लिए ऋषि भाई को ढेर सारा सम्मान.' इस तरह हनी सिंह ने इस सॉन्ग के लिए आभार जताया है.
Thanks for the love and respect in “Yo Yo” song.
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) April 12, 2019
My best wishes for Ikka and RS . BIG respect to Rishi bhaji for making crazy beats and keeping 2000s Hiphop alive. https://t.co/BBliUbiK1w
अपने कमबैक गीत 'मखना' के साथ, यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) एक बार फिर अपना जादू बिखेरने में कामयाब रहे, जिसे दुनिया भर से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और यूट्यूब पर गाने ने तहलका मचा दिया था. 21 दिसंबर को टी-सीरीज के तहत रिलीज किया गया मखना दर्शकों के बीच धूम मचाने में कामयाब रहा था. हाल ही में, यो यो हनी सिंह ने अपने चार्टबस्टर गीत 'दिल चोरी' के लिए मुंबई में आयोजित हालिया संगीत पुरस्कार में 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता था.
RAW Box Office Collection Day 8: जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉ' की धांसू कमाई, जानें अब तक का कलेक्शन
यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के लिए 2019 शानदार साल रहा है जिसमें गायक ने दिल चोरी और छोटे छोटे पेग, दिस पार्टी इज ओवर नाउ, रंगतारी से ले कर शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया सिंगल उर्वशी जैसे कई चार्टबस्टर्स गानों के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. वर्तमान में, यो यो हनी सिंह अपने आगामी गीतों के लिए कमर कस रहे हैं और उनके प्रशंसक बेसब्री से उनके आगामी गाने का इंतजार कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं