विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2023

अवॉर्ड शो या इवेंट में क्यों साड़ी पहनती हैं Rekha, सामने आई वजह, VIDEO देख छू जाएगा फैंस का दिल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो एक अवॉर्ड शो का दिख रहा है, जिसमें दिग्गज अदाकारा रेखा स्टेज पर आकर अवॉर्ड लेती हुई दिख रही हैं. इसी बीच वह अपनी शो और इवेंट में साड़ी पहनने का जिक्र करती हुई भी दिख रही हैं.

अवॉर्ड शो या इवेंट में क्यों साड़ी पहनती हैं Rekha, सामने आई वजह, VIDEO देख छू जाएगा फैंस का दिल
रेखा के हमेशा साड़ी पहनने की क्या है वजह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा आए दिन अपने इंडियन लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं. अवॉर्ड्स शो हो या बॉलीवुड सेलेब्स की पार्टी में रेखा जी का साड़ी अवतार सुर्खियों में रहता है. हालांकि आजतक फैंस को पता नहीं है कि वह साड़ी हर इवेंट में साड़ी को ही क्यों चुनती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो फैंस के इस सवाल का जवाब दे रहा है. इस वायरल वीडियो में रेखा अपने साड़ी पहनने की वजह का जिक्र करते हुए नजर आ रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो एक अवॉर्ड शो का दिख रहा है, जिसमें दिग्गज अदाकारा रेखा स्टेज पर आकर अवॉर्ड लेती हुई दिख रही हैं. इसी बीच वह अपनी शो और इवेंट में साड़ी पहनने का जिक्र करती हुई भी दिख रही हैं. वीडियो में वह कहती हैं,  'यह बेहद पर्सनल है कि मैं कांजीवरम साड़ी पहनती हूं. यह पर्सनल है लेकिन प्राइवेट नहीं है. इसीलिए मैं बता सकती हूं. मेरे लिए साड़ी पहनना कोई स्टाइल नहीं है. यह फिलींग है. मैं साड़ी पहनती हूं क्योंकि यह हमारा ट्रैडिशन और परंपरा है. यह मुझे मेरी मां की याद दिलाती है. जब मैं साड़ी पहनती हूं तो मुझे महसूस होता है प्यार और सॉफ्टनेस, जो मुझे मेरी मां के पास होने का एहसास दिलाता है. थैंक्यू अम्मा. मुझे स्टाइलिश बनाने के लिए.'

बता दें, रेखा अपनी फिल्मों में अदाओं के लिए काफी फेमस हैं. उनका डांस और एक्टिंग आज भी फैंस के दिलों पर राज करता है. वहीं 80 के दशक में उनकी फिल्में आज भी देखना फैंस पसंद करते हैं. वहीं सिलसिला, खून भरी मांग और उमराव जान जैसी हिट फिल्मों के लिए वह आज भी फेमस हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com