विज्ञापन

धर्मेंद्र की 450 करोड़ की संपत्ति का असली वारिस कौन? 6 बच्चों में किसे मिलेगा ज्यादा हिस्सा, जानें कानून

धर्मेंद्र ने दो शादियां की थीं और दोनों शादी से उन्हें 6 बच्चे हैं. वहीं धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 450 करोड़ के आसपास आंकी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं की एक्टर की संपत्ति और उनकी पैतृक संपत्ति पर सबसे ज्यादा हक किसका है.

धर्मेंद्र की 450 करोड़ की संपत्ति का असली वारिस कौन? 6 बच्चों में किसे मिलेगा ज्यादा हिस्सा, जानें कानून
कौन होगा धर्मेंद्र का असली वारिस? 450 करोड़ की है संपत्ति
  • धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 335 से 450 करोड़ के बीच आंकी गई है जिसमें रियल एस्टेट और व्यवसाय शामिल हैं
  • धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी जिनसे दो बेटियां और दो बेटे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में 24 नवंबर को निधन हो गया है. 12 नवंबर को वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से घर आए थे. उसके बाद से उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार को उनका निधन हो गया. मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, गोविंदा, अक्षय कुमार समेत कई दिग्गज सितारे पहुंचे. आपको बता दें कि धर्मेंद्र का एक्टिंग करियर काफी अच्छा रहा. अपने समय में उन्होंने एक बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और अच्छी- खासी कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 450 करोड़ की है और कई प्रॉपर्टी के मालिक भी हैं. ऐसे में जायदाद और पैतृक संपत्ति पर सबसे ज्यादा हक किसका है. क्या कहता है कानून, चलिए आपको बताते हैं. 

धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 335 से 450 करोड़ के बीच आंकी गई है, जिसका एक बड़ा हिस्सा उनके शानदार एक्टिंग करियर और एक बड़े रियल एस्टेट पोर्टफोलियो से आता है, जिसमें लोनावाला में 100 एकड़ का एक फार्म हाउस भी शामिल है. उनकी संपत्ति बिजनेस वेंचर से भी आती है. इसी के साथ कंपनी 'विजेता फिल्म्स', फिल्म प्रोडक्शन और 'गरम धरम ढाबा' जैसे रेस्टोरेंट से भी उन्हें मोटी कमाई होती है.

धर्मेंद्र की हुई थी दो शादियां

धर्मेंद्र की दो शादी हुई थी. ऐसे में उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनकी दो बेटियां, विजेता और अजीता देओल भी हैं. वहीं उनके दो बेटे-सनी देओल और बॉबी देओल हैं. वहीं उनकी दूसरी शादी हेमा मालिनी से हुई, जिनसे उनकी दो बेटियां, ईशा देओल और अहाना देओल हैं. जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की थी, तब उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर जीवित थीं और तलाक नहीं हुआ था.

किसे मिलेगा संपत्ति पर हक

साल 2023 के फैसले के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की पहली पत्नी जीवित है और तलाक नहीं हुआ है, तो हिंदू मैरिज एक्ट धारा 16 (1) of HMA के तहत दूसरी शादी अमान्य मानी जाएगी. इसी के साथ पहली शादी से हुए बच्चों का पिता की संपति पर बराबर का हक होगा.

पैतृक संपत्ति पर इन बच्चों का नहीं होगा सीधा अधिकार

धारा 16 (1) के तहत, अगर पिता की दूसरी शादी हो जाती है, तो पहली पत्नी के बच्चों को पिता की संपत्ति पर पूरा हक दिया जाएगा और वे इसके हकदार भी हैं. लेकिन आपको बता दें कि पहली पत्नी के बच्चों का हक सिर्फ पिता की संपत्ति तक सीमित रहेगा. जिसका अर्थ यह है कि उनका पैतृक संपत्ति पर सीधा अधिकार नहीं होगा.

हेमा मालिनी की बेटियों को मिलेगा पैतृक संपत्ति  पर हक

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा और अहाना को पिता की संपत्ति और पैतृक संपत्ति में हक मिलेगा. आपको बता दें, कानूनी भाषा में इसे 'काल्पनिक बंटवारा' (No­tional Partition) कहा जाता है. यानी पैतृक संपत्ति में जो भी हिस्सा धर्मेंद्र के हिस्से आता है, उसका बंटवारा उनके वारिसों में बराबर होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com