विज्ञापन

जब इस फिल्म के लिए 'तंगलान' एक्टर ने उठा लिया था रिस्क, जाने वाली थीं आंखों की रौशनी, किया चौंकाने वाला खुलासा

विक्रम ने कहा कि सिनेमा और एक्टिंग के लिए ये उनका पैशन है, जो उन्हें कुछ भी कर गुजरने के लिए मोटिवेट करता है. इसी पैशन के चलते वो हमेशा ये कोशिश करते हैं कि सबसे अलग सबसे नया कुछ कर सके.

जब इस फिल्म के लिए 'तंगलान' एक्टर ने उठा लिया था रिस्क, जाने वाली थीं आंखों की रौशनी, किया चौंकाने वाला खुलासा
जब एक फिल्म के लिए विक्रम ने आंखों से लिया रिस्क
नई दिल्ली:

अपनी फिल्मों की खातिर एक्टर्स अपने आप को बदलने से भी गुरेज नहीं करते. जरूरत होती है तो खुद को खूब मेहनत के बाद फिजिलकली भी ट्रांसफॉर्म करते हैं. साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम भी ऐसे ही सितारों में से एक हैं, जो खुद को फिजकली ट्रांसफॉर्म करने में पीछे नहीं है. अपनी फिल्मों की खातिर वो बहुत से रोल्स के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरे भी हैं. हाल ही में आई फिल्म तंगलान के लिए भी उन्होंने खुद में बहुत बदलाव किए थे. लेकिन इस बदलाव की वजह से उन्हें तकलीफ से भी गुजरना पड़ा. एक इंटरव्यू के दौरान विक्रम ने कहा कि परेशानियों के बावजूद वो रियल लाइफ से हटकर खुद में करने वाले इन बदलावों को लुत्फ भी उठाते हैं.

एक्टिंग ही पैशन है

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में विक्रम ने कहा कि सिनेमा और एक्टिंग के लिए ये उनका पैशन है, जो उन्हें कुछ भी कर गुजरने के लिए मोटिवेट करता है. इसी पैशन के चलते वो हमेशा ये कोशिश करते हैं कि सबसे अलग सबसे नया कुछ कर सके. उन्होंने मजाक में ये भी कहा कि उनमें ड्रिकिंग या स्मोकिंग जैसा कोई ऐब नहीं है, लेकिन ये पैशन ही उनके लिए जहर की तरह है. क्योंकि जब वो परफोर्म करने खड़े होते हैं तो एक्टिंग के नशे में चूर होते हैं.

ये भी पढ़ें: साउथ के इन दो सुपरस्टार्स का होगा जब संगम तो सिनेमाघरों में लग जाएगी दर्शकों की भीड़, नहीं रुकेगी नोटों की बरसात

आंखों को हुआ था नुकसान

इस इंटरव्यू में विक्रम ने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया. विक्रम ने कहा कि एक बार खुद को ट्रांसफॉर्म करने के नशे में चूर विक्रम इस हद तक गए कि अपने शरीर को परमानेंट डैमेज की कगार तक पहुंचा दिया. ये किस्सा जुड़ा है उनकी फिल्म कासी से. इस फिल्म में उनके किरदार की पलकें पूरे समय ऊपर ही रहनी थीं. वो शूट के समय और रिहर्सल के दौरान भी पलकों को ऊपर चढ़ा कर रखते थे. इस वजह से फिल्म की शूटिंग खत्म होने के दो से तीन महीने बाद तक वो कुछ देख नहीं पा रहे थे. इसके बाद उन्होंने आई मूवी में काम किया. इसके लिए उन्हें वजन घटाना था. वो 86 से 52 किलो तक पहुंच गए थे. फिर डॉक्टर ने उन्हें और वजन घटाने से मना कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
स्त्री 1 और स्त्री 2 में नोटिस की आपने ये कमी ? 6 साल से मेकर्स ने रखी हुई छिपाकर, जानें क्या है रहस्य
जब इस फिल्म के लिए 'तंगलान' एक्टर ने उठा लिया था रिस्क, जाने वाली थीं आंखों की रौशनी, किया चौंकाने वाला खुलासा
TIFF में धमाका कर रही ‘जहांकिला’, कपिल देव ने की तारीफ, जानें फिल्म की कहानी
Next Article
TIFF में धमाका कर रही ‘जहांकिला’, कपिल देव ने की तारीफ, जानें फिल्म की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com