विज्ञापन

ईद की ट्रेन दिखी तो माहिरा खान को याद आया बजरंगी भाईजान का चांद नवाब, फिर रेलवे स्टेशन पर ही दिखा ऐसा अंदाज

नवाजुद्दीन सिद्दकी ने बजरंगी भाईजान मूवी में किया था. माहिरा खान का ये वीडियो बेहद क्यूट है. जो उनके फैन्स को भी बहुत पसंद आ रहा है.

ईद की ट्रेन दिखी तो माहिरा खान को याद आया बजरंगी भाईजान का चांद नवाब, फिर रेलवे स्टेशन पर ही दिखा ऐसा अंदाज
ईद की ट्रेन दिखी तो माहिरा खान को याद आए चांद नवाब
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पत्रकार चांद नवाब याद हैं आपको. वही चांद नवाब जिनके कैरेक्टर की नकल फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी की थी. अब उस  चांद नवाब मोमेंट से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी नहीं बच सकी हैं. माहिरा खान को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी दिखाई दी तो उन्होंने भी कुछ वैसा ही किया, जैसा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बजरंगी भाईजान मूवी में किया था. माहिरा खान का ये वीडियो बेहद क्यूट है. जो उनके फैन्स को भी बहुत पसंद आ रहा है. उनके मजेदार अंदाज पर फैन्स लाफिंग इमोजी बना कर रिएक्ट कर रहे हैं. 
माहिरा ने रिक्रिएट किया चांद नवाब मोमेंट


माहिरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बेहद खूबसूरत सा, कढ़ाईदार कोऑर्ड सेट पहने दिख रही हैं. खुले बालों में माहिरा खान बेहद हसीन भी लग रही हैं. इस सुंदर से लुक के साथ माहिरा खान पहुंची प्लेटफॉर्म. जहां ट्रेन के आगे खड़े होकर उन्होंने पीस टू कैमरा के अंदाज में बोलना शुरू किया. बैकग्राउंड में चांद नवाब की आवाज भी प्ले हो रही है. जिसकी नकल करते हुए माहिरा खान ने ये वीडियो क्रिएट किया. इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि ईद आने वी है और ट्रेन स्टेशन पर एक शूट था. तो चांद नवाब तो बनता ही है.
15 साल लेट
माहिरा खान के इस पोस्ट पर फैन्स धड़ाधड़ लाइक कर रहे हैं. महज तीन घंटे में उनके इस वीडियो को एक लाख 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक फैन ने लिखा कि आप इस वीडियो को बनाने में 15 साल लेट हैं. असल में चांद नवाब का वीडियो काफी पुराना है. जो उस दौर में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. एक फैन ने इस वीडियो को देखकर लिखा कि लव दिस. आपको बता दें कि चांद नवाब पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट हैं. जिनका पीटीसी करते हुए रीटेक लेने का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: