
War 2 Box Office Collection Day 1: वाईआरएफ फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म ‘वॉर-2' रिलीज हो चुकी है, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 2019 में आई हिट फिल्म 'वॉर' के इस सीक्वल को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा सुनने को मिल रही है, जिसके बाद दर्शक जानना चाहते हैं कि पहले दिन वॉर 2 ने कितनी कमाई की? वॉर 2 का बजट कितना है. इन सवालों के जवाब हम आपको देते हैं कि आखिर वॉर 2 बजट की कमाई करने से कितनी दूर है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, वॉर 2 ने पहले दिन 52.5 करोड़ की ओपनिंग अपने नाम की है, जिसमें हिंदी में 29 करोड़, तमिल में 25 लाख तो तेलुगू में 23.25 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं बजट की बात करें तो यह 400 करोड़ का बताया जा रहा है, जो कि वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई सबसे महंगी फिल्म बताई गई है. हालांकि पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई बता देगी की फिल्म बजट कलेक्शन हासिल कर पाएगी या नहीं.
#OneWordReview...#War2: DISAPPOINTING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 14, 2025
Rating: ⭐½
Weakest film in #YRFSpyUniverse... Has star power, scale, style, stunts - but lacks soul... Writing is the biggest culprit here... Not even #HrithikRoshan and #NTR can save this royal mess! #War2Review pic.twitter.com/4cgJEq0Ljp
गौरतलब है कि गुरुवार को यानी 14 अगस्त को रजनीकांत की कुली भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसकी कमाई वॉर 2 से ज्यादा है. हालांकि वॉर 2 ने 50 करोड़ पार की कमाई करके अच्छी स्पीड बनाए रखी है. हालांकि पहले वीकेंड पर देखना होगा कि फिल्म कितनी कमाई हासिल करती है.
इसके अलावा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के रिव्यू की बात करें तो उन्होंने वॉर 2 को 1.5 स्टार देते हुए फिल्म को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा, #YRFSpyUniverse की सबसे कमज़ोर फिल्म... स्टार पावर, स्केल, स्टाइल, स्टंट्स तो हैं - लेकिन आत्मा की कमी है. लेखन सबसे बड़ा दोषी है. #HrithikRoshan और #NTR भी इस शाही झमेले को नहीं बचा सकते! #War2Review.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं